समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- पूसा। पूसा थाना क्षेत्र के मादापुर छपरा(हरपुर महमदा) गांव का एक युवक गुम होने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संदर्भ में मादापुर छपरा गांव निवासी नागेश्वर राय के पुत्र महेश कुमार ने थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने अपने छोटे मिथलेश कुमार के गुम होने की शिकायत की है। आरोप है कि मिथलेश कुमार 17 सितम्बर को करीब 10 बजे साईिकल से गढ़िया के लिए निकले थे। लेकिन निर्धारित समय पर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों खोजने लगे। लेकिन अब तक नहीं मिल सका है। पूसा थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...