नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर नोएडा जोन में चलाए विशेष अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान 29 नवंबर से चार दिसंबर के बीच चलाया गया। नोएडा जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने बताया कि जोन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए छह दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान अलग-अलग स्थान से 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 18 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज किए गए। इस दौरान गिरफ्तार किए 18 आरोपियों से 140 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। एनडीपीएस ऐक्ट के अंतर्गत 14 मुकदमे दर्ज गए और 16 आरोपी गिरफ्तार किए गए। इन आरोपियों से कुल 96.980 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। अभियान के अंतर्गत स्थानीय पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र...