मोतिहारी, जुलाई 21 -- संग्रामपुर, निसं। पुलिस ने गुप्त सूचना पर भवानीपुर चरपीपरा गांव से शनिवार की देर रात्री 13 किलो पांच सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग निकले। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि विशेष जानकारी के अनुसार पुलिस टीम भवानीपुर के चरपीपरा गांव में पहुंची जहां छोटन दास के घर समीप से 13 किलो पांच सौ ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया। तस्करों की पहचान चरपीपरा गांव के छोटन दास व भुवन दास के रूप में की गई है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी । गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में दारोगा राहुल कुमार, बनाफल अक्षय कुमार ,मशरुर आलम व पुलिस बल के जवान थे। विदित हो कि पूर्व में उसी गांव के दो लोगों को पुलिस गांजा तस्करी के मामले में जेल भेज चुकी है। जिसमें से एक अभी ज...