गुड़गांव, नवम्बर 24 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुशांत लोक थाना पुलिस ने सेक्टर-43 से नाइजीरिया मूल के एक व्यक्ति को अवैध कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है। 23 नवंबर को सुशांत लोक थाना पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि नाइजीरिया मूल का एक व्यक्ति इलाके में अवैध कोकीन बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-43, गुरुग्राम से आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान ब्रुक निवासी सिटी एनुगु, नाइजीरिया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.17 ग्राम अवैध कोकीन बरामद की है। इस बरामदगी के आधार पर, आरोपी ब्रुक के खिलाफ सुशांत लोक थाना, गुरुग्राम में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया है। आरोपी से इस ड्रग तस्करी नेटवर्क के...