मोतिहारी, नवम्बर 4 -- आदापुर। इंडो- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी हरपुर के सहयोग से स्थानीय पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर भारी मात्रा में स्मैक जैसे मादक पदार्थ लेकर अपने सीमावर्ती गांव सहदेवा जा रहा था कि एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़ गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से पुलिस सीमा पर अपनी निगरानी कड़ी कर दी है। इसी दरम्यान गिरफ्तार युवक ड्रग्स की खेप लेकर जा रहा था। संदिग्ध बाइक की तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 43.83 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव निवासी हीरा पटेल के 33 वर्षीय पुत्र प्रभात पटेल के रूप में हुई है। बताया जाता है वह पहले से ही रक्सौल थाना के एनडीपीएस एक्ट का वांछित है...