सिद्धार्थ, फरवरी 8 -- लोटन। कोतवाली क्षेत्र के हरिवंशपुर चौकी की पुलिस ने पिलर संख्या 541 इंडो-नेपाल सीमा के पास से जियाउद्दीन पुत्र जैनुद्दीन निवासी नपा 13 सांस्कृतिक नगर थाना लुंबिनी कालीदह जिला रुपनदेही नेपाल को मादक पदार्थ के साथ पकड़ कर चालान कर दिया है। उसके पास से 240 टेबलेट व 20 बोतल कोडिन बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...