गुड़गांव, नवम्बर 13 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा (सिकंदरपुर) ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आईटी कंपनी के कर्मचारी को अवैध मादक पदार्थ एलएसडी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1.38 ग्राम एलएसडी बरामद हुई है, जिसे वह शहर में मुनाफा कमाने के इरादे से बेच रहा था। बुधवार को अपराध शाखा की टीम ने साउथ सिटी-एक गुरुग्राम के नजदीक से आरोपी 25 वर्षीय राहुल लेखवानी को काबू किया। राहुल लेखवानी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का निवासी है और गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल ने यह अवैध मादक पदार्थ हिमाचल प्रदेश के एक व्यक्ति से Rs.30 हजार में खरीदा था। उसका उद्देश्य इस ड्रग को छोटी-छोटी मात्रा में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाना था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक...