जहानाबाद, जून 27 -- कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू राम रतन उच्च विद्यालय में कुर्था पुलिस के तत्वाधान में गुरुवार को मादक पदार्थ का दुरुपयोग एवं उसके अवैध व्यापार के विरुद्ध छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने मादक पदार्थ से होने वाले शारीरिक व आर्थिक क्षति के बारे में विस्तार से चर्चा की। थानाध्यक्ष ने छात्रों के बीच कहाकि मादक पदार्थ तरल, ठोस या गैस हो जिनका उपयोग सूंघने, पीने या खाने में किया जाता है, सभी घातक है। इसका दुष्परिणाम सामाजिक, पारिवारिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से भी होता है। इससे परिवार में बिखराब तो होता ही है। मादक पदार्थ के आदी छोटे छोटे आपराधिक घटनाओं में उतर आते है। वही बीमार होकर समय से पूर्व मौत के शिकार हो जाते है। वही इसका व्यापार भी अ...