चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला पर्यटन विभाग द्वारा गुरुवार को अधिसूचित पर्यटन स्थल केरा मंदिर परिसर में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं एवं स्थानीय नागरिकों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो जैसे प्रेरणादायक नारों के साथ की गई। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों के सेवन से उत्पन्न होने वाली बीमारियों, मानसिक व शारीरिक प्रभावों तथा सामाजिक हानियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रतिभागियों के द्वारा नशा मुक्त जीवन जीने के लिए शपथ लिया गया। इस अभियान का संचालन जिला पर्यटन विशेषज्ञ के के दास एवं पिरामल फाउंडेशन से एसपीएल प्रीति कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर केरा मंदिर के सचिव स...