कानपुर, जून 26 -- कानपुर। योग इंडिया मिशन और अन्य संगठनों ने दीप तिराहे पर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस पर नशीले पदार्थों की प्रतीकात्मक होली जलाई। इसमें युवा भारत नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। संयोजक मयंक त्रिपाठी ने कहा कि युवा नशे से ग्रस्त हैं। सभी ने नशे के खिलाफ नारेबाजी की। यहां पीयूष रंजन, रोबिन सिंह, सार्थक द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव, अमित शर्मा, सुनाली, आस्था, भूमि आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...