दुमका, जून 6 -- दुमका। इंडोर स्टेडियम में झारखंड जिला शिक्षा परियोजना दुमका के द्वारा मादक द्रव्य निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और छात्रों को मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें इसके प्रति संवेदनशील बनाना है। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया और मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले नुकसान और इसके प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...