भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम के तहत अब तक 21 लाख 44 हजार 917 मतदाताओं का नाम ईसीआई के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। अब मात्र 13,017 मतदाताओं के नाम की सत्यता के बाद डाटा अपलोड किया जाना शेष है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने तमाम संबंधित चुनाव पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर निर्धारित समय से पहले काम पूरे करने का निर्देश दिया है। डीएम ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तारीख 26 जुलाई के पहले शत-प्रतिशत काम करने को कहा है। गौर हो कि जिले में कुल 24 लाख 414 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में होने पर जांच कराई जा रही है कि ये लोग वर्तमान में रह रहे हैं या नहीं। इस दौरान जानकारी मिली की कई मतदाताओं के नाम मृत होने या पलायन करने पर भी वोटर...