जमुई, दिसम्बर 5 -- अलीगंज । निज संवाददाता समय : 12:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलिगंज में हड्डी के डॉक्टर वर्षो से पदस्थापित नही है। कोई दुर्घटना के शिकार मरीज जब आते है तो उन्हें जमुई रेफर कर दिया जाता है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साजिद हुसैन ने बताया कि अलीगंज पी एच सी में डॉक्टरो के कुल सात सृजत है, उसके आलोक में मात्र दो डॉक्टर पदस्थापित है। जबकि ए एन एम के लिए 65 पद स्वीकृत है उसके आलोक में मात 36 ही है। यह एक्स रे टेक्मिशियन भही रहने के कारण एक्स रे नही हो पाता हैं, टेक्नीशियन को बाहर से बुलाना पड़ता है। यहा ई एच सी की जांच नही होती है, लैब टेक्नीशियन नही है, ड्रेसर भी नही है। यानी एक मरीज की इलाज में जो बुनियादी सुविधा चाहिए । उसका अभाव है पल्सा खुर्द गांव की इलाज कराने आये मरीज निखत परवीन ने बताया कि हम जो यहा इलाज कराने...