बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- इनर व्हील क्लब खुर्जा की ओर से मातृ स्तपपान कक्ष का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष शालिनी गुप्ता और आधिकारिक यात्रा की क्लब अध्यक्ष पूनम सिंघल ने सत्र में किए गए सामाजिक कार्यों एवं प्रोजेक्ट का अवलोकन कराया। साथ ही पूनम सिंघल ने बताया कि नगरपालिका की ओर से तिलक पार्ग में मातृ स्तनपान कक्ष के लिए जगह दी गई है। शनिवार शाम को मातृ स्तनपान कक्ष का शिलान्यास शालिनी गुप्ता और नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष अंजना भगवान दास सिंघल किया। उन्होंने बताया कि इस कक्ष का उन ग्रामीण महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा, जो जेवर अड्डा चौराहे पर अपने शिशुओ को स्तनपान कराती है। इसमें सुलेखा रस्तोगी, प्रीति गुप्ता, वैशाली गुप्ता, मधु अग्रवाल, निशा पांडे, मधु गुप्ता, संगीता शर्मा, पूनम सिंह, कल्पना अरोरा, कुमकुम शर्मा आदि रहीं।

हिंदी...