कटिहार, दिसम्बर 3 -- हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बाल विकास परियोजना तत्वाधान में सेक्टर बैठक आयोजित कर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रही महिला पर्यवेक्षिका पार्वती कुमारी ने बताई कि विभागीय निर्देश पर सेक्टर 1 व सेक्टर 2 के सभी सेविकाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें पोषण ट्रैक्टर एप का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना, मातृ शिशु पोषण अभियान की प्रगति पर चर्चा की गई। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में विभागीय स्तर पर संचालित सभी योजनाओं की गुणवत्ता व सुधार पर चर्चा की गई। बताया निर्धारित समय सारणी पर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सहित बच्चों की गतिविधियों व कार्यों को करने का निर्देश संबंधित सेविकाओं को दिया गया। इस अवसर पर सभी सेक्टर क...