हापुड़, जुलाई 12 -- गांव छिजारसी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीमा मित्तल और मुख्य अतिथि डॉक्टी अंजलि त्यागी रही। प्रधानाचार्य विकास पुंडीर ने कहा कि बच्चों की पहली गुरु मां होती है। मां बचपन से ही अपने बच्चे को अच्छे संस्कार देती है और दूसरे को सम्मान देने की सीख भी मां से मिलती है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। अगर उनको अभी से अच्छे संस्कार दिए जाते है तो वो उन संस्कारों के बल पर आगे भी प्रगति कर देश को आगे ले जाकर उसका विश्व में मान बढाएंगे। इस मौके पर प्रदीप कुमार, महेश, सचिन सिंघल, राहुल सिंघल, महेश गोयल, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...