पिथौरागढ़, दिसम्बर 7 -- पिथौरागढ़। सरस्वती शिशु मंदिर की ओर से मुनस्यारी में मातृ शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दमयंती देवी ने दीप जलाकर किया। सीमा देवी व निर्मला जोशी ने मौजूद महिलाओं को मातृ शक्ति की भूमिका, संस्कारों व परिवार में जागरूकता के महत्व के बारे में जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रम महिलाओं में एकता, जागरूकता, संस्कार और समाज निर्माण की नई सोच को विकसित करतें है। इस दौरान संयोजक बीना बोरा, आचार्या कलावती देवी, आचार्या नूतन, हीरा धर्मशक्तू, कमला पांडेय, डॉ. मोनाली जाधवा, संयुक्त परिवार प्रतिनिधि सदस्य ममता देवी, ललिता पांगती, खुशी पांगती, चिकित्सा विभाग से हिना, बसंती पांगती, तुलसी देवी, भारती देवी, जानकी चिराल सहित जैंती, नया बस्ती, घोरपट्टा, मर्तोलीबाड़ा महिला मंगल दल क...