प्रयागराज, सितम्बर 15 -- प्रयागराज, संवाददाता। पितृ पक्ष की मातृ नवमी पर श्रद्धा भाव के साथ मातृ शक्ति को जल तर्पण व पिंडदान करके पीढ़ियों के लिए आशीर्वाद मांगा गया। बाढ़ का पानी कम होने की वजह से त्रिवेणी बांध के नीचे सोमवार को हजारों की संख्या में तर्पण के लिए लोग पहुंचे तो घरों में माताओं का स्मरण कर चारों दिशाओं में अंजुली से तर्पण किया गया। कौआ, श्वान व गाय के लिए ग्रास निकाला गया। ब्राह्मणों व पुरोहितों को दान-दक्षिणा के साथ शृंगार सामग्री भी भेंट की गई। मातृ पितरों की आत्मा को तृप्ति व शांति के लिए श्राद्ध व तर्पण किया गया। परेड मैदान से लेकर रामघाट के आसपास पुरोहितों ने अपने-अपने यजमानों से श्राद्ध कार्य कराया। सुबह से लेकर दोपहर दो बजे तक तर्पण का सिलसिला अनवरत चलता होता रहा। घरों में ब्राह्मण व उनकी पत्नियों को भोजन कराकर मातृ श...