बेगुसराय, अप्रैल 23 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। आज देशभर में कुपोषण एक बड़ी समस्या बनकर उभर रही है। खानपान में लापरवाही कुपोषण का बड़ा कारण बन रहा है। देश भर में लाखों लोग कुपोषण के शिकार हैं। पोषण पखवाड़ा 2025 महिलाओं और बच्चों पर मुख्य ध्यान देते हुए कुपोषण मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में एक जागरूकता अभियान है। ये बातें मंगलवार को पोषण पखवाड़ा 2025 के समापन के मौके पर सीडीपीओ अंजना कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र व प्रखंड स्तर पर कुपोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि एक गर्भवती मां के लिए पौष्टिक आहार बेहद जरूरी है। वह जो खाना खाती है, उसी से उसके गर्भस्थ शिशु का पोषण होता है। गर्भवती माताओं के आहार पर ही उनके बच्चों के शारीरिक, मानसिक...