सासाराम, अगस्त 4 -- सासाराम। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसे लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व डॉक्टरों की बैठक होगी। जिसमें मातृ मृत्यु दर को कम करने पर मंथन किया जाएगा। डीपीसी संजीव कुमार मधुकर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर अग्रेतर कार्य किये जा रहे हैं। ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके। इसे लेकर रिव्यू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...