प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- राष्ट्र सेविका समिति एकमात्र ऐसा महिला संगठन है, जिसकी रीति-नीति और कार्य पद्धति, उनके वात्सल्य युक्त व्यवहार ने अखिल भारत वर्ष में उसे मातृशक्ति का सर्वश्रेष्ठ संगठन बनाया। उक्त विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ओम प्रकाश ने व्यक्त किए। वह राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने पर शहर स्थित तुलसी सदन हादीहाल में आयोजित पथ संचलन सभा में मातृशक्तियों को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति केवल एक शक्ति नहीं,बल्कि वह समाज का गौरव और अभिमान है। मातृशक्ति से राष्ट्र व देशभक्ति का जन जागरण होगा। उन्होंने कहा कि स्त्रियों को स्वसंरक्षणक्षम बनाकर उनमें मानसिक बल, शारीरिक दृढ़ता एवं बौद्धिक पात्रता विकसित कर उन्हें स्वराष्ट्र, स्वधर्म और गौरवशाली संस्कृति के वाहक के रूप में ...