गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- ट्रांस हिंडन। बैकुंठ चतुर्दशी पर शिप्रा रिवेरा सोसाइटी के मंदिर में विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति द्वारा भजन-कीर्तन की फेरी निकाली गई और दीपमालिका सजाई गई। सोसाइटी निवासी हेमंत बाजपेयी ने बताया कि श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से कीर्तन में हिस्सा लिया और मंदिर परिसर को दीपों से जगमगाया। आयोजन का उद्देश्य धार्मिक चेतना बढ़ाना और समुदाय में आध्यात्मिक समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में श्वेता मोगा, मनीषा श्रीवास्तव, दया गोस्वामी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...