अलीगढ़, मई 15 -- फोटो, (अंतरराष्ट्रीय कंगारू देखभाल जागरूकता दिवस) -कंगारू मदर केयर यूनिट में शिशुओं को दुलार देतीं नर्स -कमजोर बच्चों की मां की तरह की जाती है देखभाल -ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों पर दी गई है सुविधा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मां न हो तो क्या हुआ, अब नर्सें भी वही ममता दे रही हैं। अस्पतालों में 'कंगारू मदर केयर एक ऐसी सुविधा है, जहां समय से पहले जन्मे नन्हे शिशुओं को नर्सें अपनी गोद में लेकर जीवन की डोर थमा रही हैं। उन्हें छाती से लगाकर दी जा रही गर्माहट शरीर ही नहीं, आत्मा तक पहुंच रही है। यह अपनापन, यह स्पर्श आंकड़ों में भी दिखने लगा है। शिशु मृत्यु दर तेजी से घटी है और संस्थागत प्रसव में वृद्धि दर्ज की गई है। चिकित्साधिकारी भी मानते हैं कि 'कंगारू केयर अब मातृत्व का मिशन बन चुका है। सरकारी अस्पतालों में नवजात की देख...