पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आइवी आयरन सुक्रोज के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान एनीमिया ग्रसित होने की पहचान करते हुए उन्हें एनीमिया से सुरक्षित रखते हुए मां और होने वाले बच्चे में खून की कमी को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यूनिसेफ और एम्स के संयुक्त प्रयास से जिले के सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान एम्स पटना के सीनियर रेसिडेंट डॉ वेंकेटेश कार्तिकेन, डॉ एंजेला, यूनिसेफ राज्य पोषण पदाधिकारी डॉ संदीप घोष और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत एक चिकित्सा अधिकारियों के साथ साथ गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए कार्यरत तीन जीएनएम, एएनएम, स्टाफ नर...