दरभंगा, मई 6 -- दरभंगा। बरहेता रोड में माता सीता के प्राकट्य दिवस पर दरभंगा जिला विश्व हिन्दू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति ने भव्य कार्यक्रम किया। अध्यक्षता सह मंच संचालन मातृ शक्ति संयोजिका वीणा झा ने किया। भजन गायक आशीष साह व अशोक नायक ने माता का भजन प्रस्तुत किया। मिथिला की बेटी शारदा ने नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में विहिप बिहार-झारखंड के क्षेत्र मंत्री बीरेंद्र विमल, उतर बिहार प्रांत उपाध्यक्ष सह पालक दुर्गा वाहिनी राजकिशोर सिंह, उत्तर बिहार प्रांत के प्रचार-प्रसार प्रमुख अभिषेक रंजन, दरभंगा विभाग संयोजिका श्वेता मिश्रा व दरभंगा विभाग बजरंग दल संयोजक अविनाश सिंह उपस्थित थे। अतिथियों ने दरभंगा जिला बजरंग दल के सह संयोजक के दायित्व में महाराजी पुल निवासी राजा गुप्ता की घोषणा की गई।कार्यक्रम का समापन दरभंगा जिला दुर्...