सहरसा, सितम्बर 23 -- सहरसा। गायत्री शक्तिपीठ सहरसा में सोमवार को शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान संकल्प कलश स्थापन एवं प्रथम दिवस माता शैलपुत्री का पूजन हुआ। ट्रस्टी डॉक्टर अरुणकुमार जायसवाल ने कहा नवरात्रि का मर्म जानना जरूरी है इन दिनों अंतरिक्ष से विशेष ऊर्जा धरती पर आती है इस समय की गई साधना साधक को तेजस्वी ओजस्वी बनाता है। नौ दिनों में अपने अंदर के सारे लोभ मोह कलमष को दूर करके पूर्णता में बदल सकते हैं नवरात्रि के प्रथम दिन माता शैलपुत्री का पूजन करके मन को शांत हिमालय की तरह तन को स्थिर करके जीवन में पूर्णता की प्राप्ति कर सकते हैं उन्होंने ने कहा निर्मल मन में समाधि लगती है सामूहिक साधना धरती के भाग्य को बदल देगी कृपा की अनुभूति ही भक्ति है इस अवसर पर कलश पूजन एवं सभी देवशक्तियां का आवाहन का करम संपन्न हुआ। गायत्री परिजन 24000 गायत्री मंत...