रामपुर, सितम्बर 23 -- बिलासपुर। नवरात्र के पहले दिन नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने मां भगवती के प्रथम स्वरूप माता शैलपुत्री की भक्ति-भाव से आराधना की। सोमवार को प्रथम नवरात्रि की चलते श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में मातारानी की चौकी की स्थापना की। मंगल कलश पर नारियल आदि स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर मातारानी की आराधना की। इसके अलावा नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर, माता महाकाली मंदिर, पंजाबी कालोनी मंदिर, डाम कालोनी स्थित श्री दुर्गा भवानी पंचायती मंदिर, हाईवे स्थित शिव मंदिर, कायस्थान स्थित मढ़ी वाला मंदिर, एसडीएम कोर्ट परिसर स्थित माता मनोरमा मंदिर, शिवबाग मण्डी स्थित मंदिर आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखी गई। ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी भक्तों का खासा उत्साह देखा गया। श्रद...