बागपत, नवम्बर 23 -- शहर के माता शीतला पूजन स्थल का जीर्णोद्धार कार्य विधि-विधान के साथ शुरू करा दिया गया है। माता शीतला गणमान्य लोगों और नगर पालिका के अधिकारियों ने मिलकर माता पूजन स्थल के जिर्णोद्धार का कार्य कराने का जिम्मा उठाया है, जिसका शुभारंभ सभासद मोहन उर्फ मोंटी चौहान ने किया। सुबौद्ध शास्त्री ने विधि विधान से पूजन कराया। निर्माण में मुख्य गर्भगृह की मरम्मत, फर्श का नवीनीकरण, दीवारों का सौंदर्यीकरण, एवं भक्तों के बैठने एवं जल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने जैसे कार्य शामिल हैं। निर्माण में करीब 10 लाख रुपये का खर्च होने का आकलन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...