कौशाम्बी, जून 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ा धाम के आषाढ़ मेले में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भक्त मां के लिए पालना लेकर भी पहुंचे। पुलिस और व्यवस्थापकों ने मंदिर तक पालना लेकर भक्तों को जाने का रास्ता मुहैया कराया। पूर्वाचंल के लोग आषाढ़ मेला में माता के मंदिर में पालना व निशान चढ़ाने आते हैं। अधिकतर लोग मनौती मानने के लिए पालना व निशान चढ़ाते हैं। मनौती पूरी होने पर भी वह आकर्षक पालना व निशान पैदल लेकर आते हैं। पैदल पालना व निशान लेकर आने वाले लोगों को मेला क्षेत्र की पुलिस प्राथमिकता दे रही थी। ऐसे श्रद्धालुओं को पुलिस रोक नहीं रही थी, बल्कि पूरी सहजता के साथ उन्हें मंदिर तक जाने के लिए रास्ता दे रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...