वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। गंगा के जलस्तर में दो सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ाव जारी है। घाटों की सीढ़ियां धीरे-धीरे गंगा में समा रही हैं। घाटों का आपसी संपर्क तो पहले ही टूट गया था। दशाश्वमेध घाट पर सिद्धपीठ बड़ी शीतला माता मंदिर की गुफा में पानी भर गया है। अब गंगा एक-एक पग भरते हुए मां शीतला के पांव पखारने को आतुर हैं। हालांकि इस बढ़ाव से तटवासियों की पेशानी पर बल भी बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शुक्रवार सुबह गंगा का जलस्तर 65.70 मीटर था। रात 8 बजे जलस्तर 65.94 मीटर पर पहुंच गया। हालांकि बाढ़ का पानी चेतावनी बिंदु से 4.32 मीटर और खतरा बिंदु से 5.32 मीटर दूर है। घाट किनारे के लगभग मंदिरों में गंगा जल हिलोरें मार रहा है। उधर किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। रमना गांव के पूर्व गंगा किनारे बना शवदाह स्थल पानी ...