पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- हरदा, एक संवाददाता। हरदा क्षेत्र के वार्ड दस गुड मिल्की में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। संजय दास ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर बंगाली समुदाय एवं श्रद्धालु अपने घर पर माता लक्ष्मी का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करते हैं। प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का भीड़ लगी रहती है। माता लक्ष्मी के पूजन से सुख-शांति एवं धन-सम्पदा की प्राप्ति होती है। हर साल की भांति इस साल भी धूमधाम से पूजा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...