लखीमपुरखीरी, मई 30 -- बिजुआ क्षेत्र के ग्राम गोगावां में मां दुर्गा जागरण कराया गया। मां दुर्गा पूजा का आयोजित विशाल मां भगवती जागरण के संस्थापक हंसराम राज गोगावां द्वारा मां दुर्गा का पूजन अर्चन कर मां भगवती जागरण की शुरुआत कराई गई। एस राज म्यूजिकल झांकी ग्रुप के कलाकारों द्वारा माता के सुंदर भजन सुनकर पूरी रात श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। झांकी कलाकारों द्वारा ब्रज की प्रसिद्ध झांकियों में पुष्पों की वर्षा, श्री राधा कृष्ण की संजीव सुंदर मनमोहक झांकियों द्वारा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। माता रानी कथा सुनकर जागरण पूर्ण हुआ भोग लगाकर माता जी का प्रसाद भव्य भंडारे का आयोजन कर प्रसाद बांटा गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आए हुए सभी अतिथियों, कलाकारों, जागरण कमेटी को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम आयो...