बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- अहार क्षेत्र के गांव मौहरसा में देर रात हुए माता रानी के जागरण में माहौल भक्तिमय हो गया। ग्रामीण भजनों पर जमकर झूमे तथा पंडाल में मातारानी के रातभर जयकारे लगाए गये जागरण की शुरुआत मातारानी की आरती के साथ की गई। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने माता रानी के गीतों पर देवी भक्तों को पूरी रात झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच कई झांकियों का सजीव मंचन भी किया गया। गायक कलाकारों ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,बिगड़ी मेरी बना दे और शेरो वाली मैया,मैया का चोला है रंग लाल, ऊंचे पर्वत भवन निराले आदि भजन सुना कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण,मां काली, सुदामा, शंकर तांडव आदि झांकियां दिखाई गई। झांकियों को देखकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जमकर तालियां बजाईं।वहीं अवंतिका देवी मंदिर पर भी कई जगह देवी जागरण ...