बदायूं, अक्टूबर 4 -- मोहल्ला संख्या पांच स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर में माता रानी की भव्य चौकी का आयोजन किया गया। महिलाओं ने माता रानी के छंद व भजन प्रस्तुत कर उपस्थित भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा माता की चौकी सजाई गई और सुंदर-सुंदर भजन व भेटें सुनाई गईं। माता रानी के दर्शन के लिए मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी। देर शाम दुर्गा चालीसा और 108 दुर्गा नाम जाप के पश्चात माता रानी की आरती की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...