बुलंदशहर, मई 29 -- प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में बरहाना के माता मंदिर पर आयोजित होने वाले धार्मिल मेले में पहुंचे हज़ारों महिला पुरूष व बच्चों ने मत्था टेककर मन्नतें मांगीं। कमेटी व श्रद्धालुओं की तरफ से भंडारे, शरबत की छबील, मिठाई व खिलौनों के प्रतिष्ठान लगाये गये। प्रत्येक वर्ष की भांति बुधवार को बरहाना गांव के बुगरासी रोड स्थित मन्दिर पर हर वर्ष परम्परागत विशाल मेले का आयोजन किया गया। बताया जाता है कि माता की दौज के मेले का आयोजन सैंकड़ों वर्षों से होता चला आ रहा है। आस्थानुसार इस मेले में हज़ारों लोग मन्नतें मांगने पहुंचते हैं। जो मन्दिर में बने मठ पर पूजा अर्चना करता है उन्हें चर्म रोगों से छुटकारा मिल जाता है। एक दिन पहले से शुरू मेले में विभिन्न प्रकार की सैंकड़ों दुकानें लगाई गईं। मेले से पहली रात को यहां देवी का जागरण किया गया। माता ...