सासाराम, सितम्बर 23 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की गयी। इसके लिए तिअरा खूर्द पंचायत मे सोमवार की देर शाम कलश यात्रा गुड्डु दूबे के अगुवाई मे निकाली गयी। श्रद्धालु सोन नद का पवित्र जल लाकर मंडप तक लाए। वहीं केसिक्स सतियाण गांव के लोग महादेव खोह का जल मंडप तक लाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...