सहारनपुर, मई 6 -- बेहट। सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में स्थित मां बगलामुखी जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर मंदिर प्रांगण में भव्य भगवती जागरण का आयोजन भी कया गया। गांव नांगल माफी में स्थित मां बगलामुखी पीतांबरा माता का दो दिवसीय जन्म उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे कलाकारों ने माता के भजन कीर्तन गाकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सोमवार को यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद माता को 56 भोग अर्पित किए गए। इसके बाद मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गाय।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा,महानगर के मेयर डॉ अजय सिंह, विधायक मुकेश चौधरी, विधायक राजीव गुम्बर, भाजपा नेता अभय राणा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, हेमंत अरोड़ा,रामू चौधरी, अजय राणा,...