बागपत, जुलाई 8 -- लुहारा गांव में माता पूजन को आयी बहन के साथ चचेरे भाई ने अभद्रता करते हुए मारपीट की। बीच बचाव को आई पुलिस के साथ भी इस दौरान धक्कामुक्की की गई। बताया गया कि लुहारा गांव में दो परिवारों में मकान के बंटवारे को लेकर करीब दो वर्ष से रंजिश चल रही है। सोमवार को एक युवती अपने मायके में माता पूजन के लिए आयी थी। मकान बंटवारे की रंजिश को लेकर युवती के चचेरे भाई ने युवती के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर मकान में माता पूजन का विरोध किया। इस पर युवती के पिता ने डायल 112 पर काल कर पुलिस बुला ली। जब डायल112 पुलिस मामले को सुलझाने में कामयाब नहीं हुई तो थाने से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। सुलझने के बजाय मामला और बढ़ गया। युवक की माता ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की कर दी। पुलिस युवक को जबरदस्ती करके थाने ले आई वहां पर काफी देर गहमागहमी हु...