रामगढ़, सितम्बर 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य सह उच्च विद्यालय केदला में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद रजवार ने कहा कि माता-पिता ही बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं। इसलिए उनका प्रतिदिन चरण स्पर्श और आदर करना चाहिए। उसके बाद दूसरे गुरु शिक्षक होते हैं। जिनका हमेशा सम्मान करना चाहिए। मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर और डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात केक काट कर शिक्षक दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रधानाध्यापक जीतन साव, चेतलाल प्रसाद महतो, अंजली कुमार, अमित कुमार आचार्य, प्रभा तिर्की, रेणु देवी, लक्ष्मी देवी, ब्बली कुमारी, विकास कुमार, अरुण महतो, सुरेश रजवार, बबीता कुमारी, रविं...