गाज़ियाबाद, जून 22 -- ट्रांस हिंडन। महिला ने खोड़ा थाने में माता-पिता व भाई समेत 23 लोगों पर प्लॉट के नाम पर 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता से पैसे लेकर मां के नाम पर प्लॉटों का बैनामा करा लिया और मां के नाम से दूसरे लोगों को फर्जी बैनामे कर संपत्ति से कब्जा छीन लिया। खोड़ा में रहने वाली शशि देवी की मां संतोष देवी, पिता सोहनपाल व भाई जितेंद्र ने सात साल पहले उन्हें बताया कि राठी सेवा संस्थान के कर्ताधर्ता मनोज कुमार माहेश्वरी के राजीव नगर, खोड़ा कॉलोली में एक मकान व दो प्लॉट हैं, जिन्हें 44 लाख रुपये में खरीद सकते हो। इसके लिए तुम अपना संगम पार्क वाला मकान बेच दो। शशि ने पहले 12 लाख रुपये में सिर्फ एक प्लॉट खरीदा और तीनों के दबाव देने पर पति की मर्जी के बिना मकान बेचकर 32 लाख रुपये मनोज कुमार माहेश्वरी को दे दिए...