महाराजगंज, जनवरी 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि वह अपने शिक्षण संस्थानों में कक्षा 9-10, 11-12 व अन्य उच्च कक्षाओं के सभी छात्र-छात्राओं को उनके माता-पिता, अभिवावक का आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अतिशीघ्र ही सूचित कर दें। ऐसे छात्र/छात्राएं जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिए नवीन या नवीनीकरण आवेदन करते समय आवेदन में अपना आय प्रमाण पत्र लगा दियें हैं वे 29 जनवरी से 05 फरवरी तक अपने माता-पिता, अभिवावक का आय प्रमाण पत्र आवेदन में संशोधन करते हुए लगा सकेंगे। सभी छात्र-छात्राएं स्वयं अपने आवेदन को लॉगिन करके या जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन को लॉगिन कराकर अपने आय प्रमाण पत्र के जगह अपने माता-पिता/अभिवावक का आय प्रमाण पत्र लगा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...