बदायूं, अक्टूबर 6 -- आसफपुर क्षेत्र के गांव सीकरी के हनुमान गढ़ी मंदिर पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में कथाव्यास शास्त्री किरन किशोरी ने श्रवण कुमार की मातृ-पितृ भक्ति का प्रसंग बड़े मार्मिक ढंग से सुनाया। कहा, श्रवण कुमार ने अपने माता पिता को तीर्थ कराकर भक्ति का फल लूटा। आज बढ़ती आधुनिकता के चलते युवाओं को माता पिता की सेवा से कोई मतलब नहीं रहा है। भारत में खुले वृद्धाश्रम हमारी संस्कृति और संस्कार पर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। इस अवसर पर हेमसिंह यादव, धारण सिंह यादव, प्रताप यादव, राजू यादव, हेमेंद्र, रिंकू, सुलेन्द्र पाल, सत्यपाल, नीरज कोरी, सुम्मेरी कोरी, राम सिंह यादव, रामफूल पाल, मुकेश प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...