हापुड़, जून 9 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ंगपुर में सम्पत्ति नाम कराने और शराब के लिए पैसे न देने पर माता पिता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ंगपुर निवासी दिनेश शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि सात जून की शाम को उसके लड़के अंकुर ने पीड़ित व उसकी पत्नी मुनेश के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि पुत्र शराब पीने के लिये पैसे मांगता है और संपत्ति अपने नाम कराना चाहता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पुत्र ने धमकी दी कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की तो इसी तरह मारपीट करता रहेगा। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया...