लखनऊ, नवम्बर 6 -- मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज के गदियाना में कुछ लोगों ने रंजिशन युवक की पिटाई कर दी। बचाने दौड़े युवक के माता- पिता की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गदियाना में रहने वाले सूरज ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात पान मसाला खरीदने गया था। जहां गांव में रहने वाले दिलीप कुमार, रामचन्द्र के बेटे कुलदीप व दामाद उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। बचाने दौड़े पिता सुरेश व मां की भी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...