सहरसा, जुलाई 4 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सुलिदाबांद मध्य विद्यालय में शिक्षक गंगजला निवासी अमित कुमार मिश्र ने अपने माता पिता की देखभाल करने के नाम पर रूपया ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में नेपाल भ्रमण के क्रम में जालंधर पंजाब निवासी राजू सेठी से परिचय हुआ। बातचीत के क्रम में अपने वृद्ध माता पिता की सेवा के लिए उससे एक महिला कामगार की बात किया तो उसने ने विडिओ कॉल पर अपनी साली सिर्जना परियार से बात करवाया। सिर्जना परियार ने विडिओ कॉल पर दिखाया कि वह वर्त्तमान में भी दिल्ली में एक बुजुर्ग दम्पत्ति की ही सेवा कर रही है। जल्द ही काम छोड़ने वाली है तब उनके पास या जाएगी। इस आश्वासन के बाद राजू सेठी ने अपना बैंक खाता आधार दिया और समय समय पर छोटी मोटी राशि विभिन्न कार्यों के लिए मांगना शुरू कर दिया। अपने वृद्ध माता पि...