बागपत, जुलाई 22 -- श्रावण मास में भक्ति का रंग हर तरफ चढ़ा है और हर कोई भोलेनाथ की सेवा में जुटा है। ऐसे ही पलड़ी गांव निवासी प्रमोद अपने दो भाइयों और चार बहनों के साथ मिल कर हरिद्वार से कांवड़ पर अपने माता-पिता राजसिंह और कमलेश देवी की तस्वीर लगाई है प्रमोद ने बताया कि उनके मम्मी-पापा उम्रदराज हैं और अब यात्रा करने में असमर्थ हैं। ऐसे में वे उन्हें साथ तो नहीं ला सके, लेकिन उन्हें अपने साथ महसूस जरूर करना चाहते थे। इसलिए पूरे परिवार ने मिलकर तय किया कि कांवड़ पर उनके फोटो लगाकर उन्हें भी इस पवित्र यात्रा में साथ चलाया जाएगा। बताया कि जब वे गांव लौटेंगे तो सबसे पहले माता-पिता को गंगाजल से स्नान कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...