कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर, संवाददाता। माता जी सुनो, ये पता बता दाे जरा...। यह चंद लाइन सुन घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला जैसे ही रुकी, तभी बाइक सवार लुटेरे झपट्टा मार महिला की चेन लूट ली। शोर-शराबा सुन राहगीरों ने पीछा किया लेकिन शातिर फर्राटा भर तंग गलियों से होते हुए भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश कर रही है।रामबाग स्थित एसबीआई बैंक के पास रहने वाली निरूपमा त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की रात वह घर के बाहर टहल रही थी। तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने माता जी कहते हुए आवाज दी, फिर पता पूछने के बहाने रोक लिया। रुकने पर बाइक के पीछा बैठा शातिर झपट्टा मार गले से 12 ग्राम सोने की चेन लूट ले गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1़ 35 लाख रुपये है। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्...