मधेपुरा, सितम्बर 25 -- कुमारखंड निज संवाददाता। प्रखंड सहित प्रखंड के सभी पंचायतों में शारदीय नवरात्र का उत्साह बना है। बुधवार को पूरे विधि- विधान के साथ माता दुर्गा के तीसरे रूप चन्द्रघंटा माता की पूजा अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने दुर्गा सप्तशती, रामायण, गीता आदि धर्म ग्रंथों का पाठ भी किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार एवं पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित ड्योढी दुर्गा मंदिर, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान स्थित सार्वजनिक चंडी मंदिर, खुर्दा स्थित दुर्गा मंदिर, रहटा स्थित सार्वजनिक काली- दुर्गा मंदिर और पंचायत भवन के पास स्थित दुर्गा मंदिर ,परमानंदपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, बेलारी दुर्गा मंदिर, भतनी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, इसराइन कला स्थित दुर्गा मंदिर, इसराइन बेला स्थित दुर्गा मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर जारी है। मंदिर में हर रोज महिलाएं सां...