बहराइच, अक्टूबर 8 -- रुपईडीहा। जय मां आदिशक्ति प्रसाद वितरण कमेटी के संयोजकत्व में रुपईडीहा के बजाजा मार्केट में मंगलवार को एक भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने प्रमुख रूप से एसएसबी 42वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार, इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज, एसएचओ रुपईडीहा आर एस रावत, चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य, आईसीपी के मैनेजर सुधीर शर्मा, एआरएम रुपईडीहा राम प्रकाश, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश चंद, व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, महामंत्री योगेंद्र शर्मा सहित हजारों लोगों ने अबाल वृद्ध ने माता का प्रसाद ग्रहण किया। प्रमुख लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पड़ोसी नेपाली गांव कालाबंजर, टंगपसरी, जमुनहा व रुपईडीहा गांव, निबिया, सहजना, मनवरिया, पचपकरी, गंगापुर व जैतापुर तक के बच्चे...