हापुड़, सितम्बर 22 -- श्री हरिहर चंडी मंदिर में शारदीय नवरात्रों को लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर का प्रांगण माता के जयकारों से गूंज उठा। अध्यक्ष अखिलेश मित्तल ने कहा कि मुख्य यजमान शेखर सिंघल ने अपनी पत्नी नेहा सिंघल के साथ हवन कर मां चंडी से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में प्रतिदिन यजमान मां का आर्शीवाद प्राप्त करते है। मंदिर में श्रद्धालुओं को बंदरों के हमले से बचाने के लिए लंगूर की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर कोषाध्यक्ष केशव शर्मा, मंत्री राहुल मित्तल, विजयपाल रोहिल्ला, विपिन, रोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...